केदारनाथ धाम में पूजा के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी रवाना होंगे बद्रीनाथ के लिये

लगभग डेढ़ माह तक चुनावी भाग-दौड़ के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केदारनाथ पहुंचे थे. केदारनाथ धाम में पूजा के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग दो किमी पैदल चलकर एक गुफा तक पहुंचे. सूत्रों ने बताया है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी इसी गुफा में रविवार प्रातः काल तक ध्यान-साधना करेंगे.इसके बाद कल वे बद्रीनाथ के दर्शन के लिए निकलेंगे.

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि वहां मौजूद मीडिया वालों के निवेदन पर वहां कुछ फोटोज़ लेने की अनुमति दी गई. इसके बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्यान समय तक कोई भी मीडियाकर्मी या कर्मी गुफा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को पारंपरिक पहाड़ी परिधान में दुनिया विख्यात केदारनाथ धाम पहुंचे  उनका परिधान लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा. उच्च गढ़वाल हिमालयी इलाके में 11755 फीट की उंचाई पर स्थित केदारनाथ में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्लेटी रंग का चोगा, पहाड़ी टोपी  कमर में केसरिया गमछे में दिखाई दिए  हैलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक का रास्ता उन्होंने पहाड़ी अंदाज में छड़ी लेकर पैदल ही तय किया.

संभवत: पहली दफा पहने ऐसे लिबास में वह पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंगे दिखाई दिए. पिछले दो सालों में चौथी बार प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ आए थे  उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना तथा रूद्राभिषेक करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की  बर्फ से ढंके सफेद पहाड़ों की चोटियों को भी निहारा.

Related Articles

Back to top button