दिग्विजय सिंह जितना तो मैं भी नहीं गिर सकता : ज्योतिरादित्य सिंधिया

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की ओर से गद्दार कहे जाने के एक दिन बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वह कांग्रेस नेता के जितना नीचे नहीं गिर सकते, जिनकी आदत ही ऐसे बयान देने की रही है। बीते साल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले सिंधिया ने शनिवार को पहली बार दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघोगढ़ में भाषण दिया था। इसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘गद्दार’ करार दिया था।

दिग्विजय सिंह के आरोपों पर जब सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, वह वरिष्ठ नेता हैं। यह उनकी आदत है। मैं उनकी असलियत सामने नहीं लाना चाहता और न ही उनकी तरह नीचे गिरना चाहता हूं। जरूर, उन्हें किसी बात से दुख पहुंचा है, जिसकी वजह से वह इतने गंभीर और वरिष्ठ नेता होने के बावजूद इस स्तर पर आकर बयान दे रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि दिग्विजय सिंह के उकसाने के बावजूद वह सिंधिया परिवार की मर्यादा को बनाए रखेंगे।

दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, मध्यप्रदेश में वर्ष 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी। सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का। अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए। इसका मैं क्या करूं। किसने सोचा था। जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी। उन्होंने आगे कहा, ”इतिहास इस बात का साक्षी है। एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है।

 

Related Articles

Back to top button