पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

रायबरेली। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियो एवं शिक्षकों द्वारा 10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अपनी पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया । इस अवसर उपस्थित लगभग 1400 विद्यार्थियों एवं 100 शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने सामूहिक योग सत्र में भाग लिया।

विद्यालय मे प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय के दोनों पालियों के योग शिक्षकों के निर्देशन मे विद्यार्थियों ने योग के लगभग 16 आसन एवं 7 मुद्राएँ सीखी। सर्वप्रथम प्रणवाक्षर मंत्र से कार्यक्रम आरंभ हुआ उसके बाद खड़े एवं बैठे तथा लेटकर अनेक आसन की योग क्रियाएँ करके विद्यार्थियों ने बहुत ही आन्तरिक आनंद का अनुभव किया। योग शिक्षकों द्वारा योग के प्रत्येक आसन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला जिसे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने ग्रहण किया।

यौगिक क्रियाओं के समापन के बाद प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने योग के लाभ बताते हुए कहा कि सभी लोग योग से जुड़े, योग को धारण करें तथा अवसाद व बीमारियों से बचें । यदि प्रतिदिन संकल्प लेकर विद्यार्थी एवं शिक्षक योग करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे, यदि स्वस्थ रहेंगे तो देश भी स्वस्थ रहेगा । उप प्राचार्य रमेशचन्द्र दुबे ने इस सफल आयोजन के लिए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन भूगोल प्रवक्ता अभिषेक सिंह एवं खेल शिक्षक सुनीत कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य राजेश त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक आर० बी० शर्मा व कमलेश कुमार, एवं आशुतोष मिश्र, उपासना सिंह, पूनम शुक्ला, भावना, सौरभ, अभिषेक आदि शिक्षकों ने भी व्यवस्था में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button