लखनऊ में 26 मई को रोजगार मेले आ रहीं 30 कंपनियां, जानिये कैसे करना होगा आवेदन

राजधानी लखनऊ में आईटीआई अलीगढ़ रोजगार मेला लगेगा। इस मेले में करीब 30 कंपनियां आएंगी। इस रोजगार में विभिन्न पदों पर करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों का चयन होगा।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. आईटीआई अलीगंज में 26 को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित होगा। इसकी खास बात यह है कि इसमें तकनीकी अभ्यर्थियों के साथ ही गैर तकनीकी अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं। इस मेले में 25 से 30 कम्पनियां शामिल होंगी व विभिन्न पदों पर करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

 


क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 26 मई को आईटीआई अलीगंज परिसर में मेला लगेगा। सहायक निदेशक (सेवायोजन) अरूण कुमार भारती ने बताया कि मेला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इसमें तकनीकी व गैर तकनीकी मिलाकर 25 से 30 कम्पनियों के शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े

सीएम योगी का फैसला, अनाथ बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी सरकार…

इसमें विभिन्न पदों पर करीब 1500 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकरण के साथ ही ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। मेले में अभ्यर्थी केवल अपने बॉयोडाटा की प्रति के साथ हिस्सा ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button