ब्लड बैंक में युवाओं ने किया रक्तदान, डीएम ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

सुल्तानपुर. जनपद के जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में बुधवार को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की तरफ से रक्तदान कार्यक्रम का अयोजन किया गया था जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके. त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट होमगार्ड जहांआरा ने बुधवार को 57वां रक्तदान किया वहीं कइयों ने भी रक्तदान का रिकॉर्ड बनाया। सौरभ गुप्ता ने 32 बार, दुर्गेश द्विवेदी ने 19 बार, मास्टर निज़ाम खान ने 18 बार, सैयद एहसान अली 10 बार, फिरोज़ खान 10 बार, ग़ुलाम रब्बानी 10 बार, कामरान 10 बार, अब्दुल मुजीब खां 10 बार, सिकन्दर वर्मा 7 बार व 35 युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया।

डीएम रवीश गुप्ता ने कार्यक्रम का समापन किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कई की जान बच जाती है। इसलिए इस दान में सभी का योगदान होना चाहिए। उन्होंने युवाओं के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई किया।

इस दौरान राशिद खान एडवोकेट, के.पी. चंद प्रयोगशाला सहायक, शिक्षक लईक अहमद, अनुराग पांडेय काउंसलर, विजय चौधरी, धर्मेंद्र यादव, देवनाथ, शमशाद बाबा, अब्बास अली, राजेश कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button