आज विशेषज्ञों के साथ मुख्य बैठक करेंगे पीएम मोदी

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

Goverment of India: प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं इसी दौरान पीएम मोदी गुरुवार को एक मुख्य बैठक कर रहे हैं जिसमें उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियो को बैठक के लिए बुलाया गया हैं, बैठक के दौरान पीएम देश के आम बजट के प्रवधानों के जरिए विकसित भारत का रोडमैप तैयार करेगे इसी के साथ आर्थिक सुधार को रफ्तार देने साथ ही मध्यवर्ग वालों को राहत पहुंचाने के तरीकों पर मुख्य रुप से विचार विमर्श किया जाएगा, वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नीति अयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अन्य सदस्य, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी आदि इस बैठक में शामिल होंगे।

सरकार सुधारों मे लाएगी रफ्तार
लोकसभा के बीते सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा यह कहा गया था कि तीसरे कार्यकाल में सरकार अर्थव्यवस्था के सुधारों में तेजी लाएगी, साथ ही रणनीति के तहत अधिक निवेश हासिल कर विकास दर बढ़ाने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की होगी।

इसलिए सरकार की योजना मुख्य रुप से अधिक निवेश कर आर्थिक सुधारों की रफ्तार तेज करने से हैं और आज कि बैठक में पीएम विशेषज्ञों से इस बात पर चर्चा करेंगे कि किस क्षेत्र में कितने स्तर तक सुधार की जरूरत हैं साथ ही आम बजट के जरिए विकसित भारत का रोडमैप तैयार करेंगे।

गरीब, मध्य और निम्न मध्यवर्ग को मिलेगी राहत
सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब, मध्य और निम्न मध्यवर्ग को गरीबी से राहत देना हैं, सरकार आय कर, होम लोन और नई योजना शुरु करने की योजना पर भी सभी विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों से बातचीत करेगे।

Related Articles

Back to top button