नीट-यूजी परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की आज सुनवाई

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

NEET-UG Exams: नीट-यूजी पेपर लीक के मामले मे अब सीबीआई द्वारा अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को जारी कर दी गई हैं जिस दौरान आज सुप्रीम कोर्ट नीट परीक्षा मामले पर अंतिम सुनवाई करेगा, बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिससे यह आशंका है कि नीट परीक्षा दोबारा हो सकती हैं।

 

सीबीआई से मांगी थी स्टेट रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने बीती आठ जुलाई को हुई सुनवाई में यह माना था कि नीट-यूजी परीक्षा के साथ समझौता हुआ है जिस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए और केंद्र सरकार को हलफनामा दायर करने को कहा था और सीबीआई से स्टेट रिपोर्ट की मांग की थी जिसे सीबीआई ने अब सुप्रीम कोर्ट को बंद लिफाफे में सौंप दिया हैं, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के कथित लीक मामले पर अहम फैसला सुना सकती हैं।

पेपर लीक का कोई बड़ा सुबूत नहीं
दस जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामें मे केन्द्र सरकार ने बताया कि आईआईटी मद्रास से नीट यूजी परीक्षा में हुई कथित अनियमितता की जांच करने की अपील की हैं जिसमें केंन्द्र सरकार का कहना हैं कि हमें नीट-यूजी परीक्षा का पेपर लीक होने का कोई बड़ा सुबूत नही मिला हैं।

Related Articles

Back to top button