15 वर्ष की माँ ने खेत में जिंदा दफनाया नवजात, कुत्ते ने ऐसे दिखाई इंसानियत किया यह

थाईलैंड में एक नवजात की जानबचाने वाले कुत्ते को हीरो करार दिया जा रहा है.बच्चे कोएक खेत में दफनाया गया था. मुद्दे की जानकारी होने पर 15 वर्ष की लड़की को अपने जिंदा बच्चे को दफनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया.

उत्तर-पूर्व थाईलैंड के कोराट में जब 41 वर्ष के उस्सा निसिका खेत पहुंचे तो उनका कुत्तापिंगपॉन्ग कुछ दूर जाकर खेत के किनारे मिट्‌टी को खुरचने लगा. जब वे उस स्थान पहुंचे तो मिट्‌टी के बाहर शिशुका पैर निकल आया.उस्सा ने बच्चे को मिट्‌टी से निकाला तो वह जिंदा  स्वस्थ लग रहा था. वे बच्चे को सीधे अस्पताल ले गए.उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई थी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

सबका हीरो बन गया पिंगपॉन्ग
उस्सा ने बताया- पिंग काजन्म हुआ तबसे ही वह मेरे साथ है. वह हमेशा ही अपने कार्य के प्रति वफादार रहा है. उसके तीन पैर ही कार्य करते हैं, क्योंकि कार हादसे में उसका एक पिछला पैर टूट गया था. इसके बाद भी वहमेरी पूरी मदद करता है. उसके साथ होने पर मैं अपनी गायों को अच्छा से पाल रहा हूं. अब जब उसने बच्चे की जान बचाई है, तो सभी उसके कार्य को लेकर चकित हैं. वह सबका हीरो बन गया है.

‘डर के चलते बच्चे को दफनाया’

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरंभ पूछताछ लोकल लोगों से की, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. इस दौरान एक दुकानदार ने बताया कि उसके पास एक किशोरी आई थी, जिसमें बहुत सारी सैनिटरी टॉवेल खरीदी हैं. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को किशोरी को अरैस्ट कर लिया. किशोरी ने जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे को दफना दिया था. पुलिस को किशोरी ने बताया कि उसे अपने माता-पिता का भय था, इसलिए बच्चे को दफना दिया.

आरोपीकिशोरी पर केसचल सकता है
मामले में गिरफ्तारी होने पर किशोरी के माता-पिता ने बच्चे की देखभाल करने की पेशकश की. हालांकि, अधिकारियों  बच्चे के परिजनके बीच सहमति नहीं बन पाई. अधिकारियों ने पुलिस  सरकारी कल्याण विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है. गवर्नर ने कहा, पुलिस किशोरी पर मुकदमा चलाने की तैयारी कर रही है, लेकिन हमें बच्चे कीदेखभाल के बारे में भी सोचना है.

Related Articles

Back to top button