केंद्रीय संसदीय व उवर्रक मंत्री अनंत कुमार का निधन

केंद्रीय संसदीय  उवर्रक मंत्री अनंत कुमार का 59 की आयु में बीती रात निधन हो गया बताया जा रहा है कि अनंत कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे जिसके बाद बीती रात करीब दो बजे उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया अनंत कुमार पिछले कई दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे इसके बाद उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें श्री शंकर कैंसर अस्‍पताल  रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था सूत्रों की माने तो उनके फेफड़ों में कैंसर  इंफेक्‍शन था

Image result for केंद्रीय संसदीय व उवर्रक मंत्री अनंत कुमार का निधन

अनंत कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव बॉडी को आज बेंगलुरू के नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा आपकी जानकारी के लिए बताते चलें अनंत कुमार कर्नाटक में भाजपा के दिग्‍गज नेताओं में गिने जाते थे अनंत कुमार का कर्नाटक में भाजपा को स्‍थापित करने में अहम सहयोग माना जाता है अनंत कुमार बेंगलुरू दक्षिण से छह बार लोकसभा सांसद रहेवो मई वर्ष 2014 में भाजपा के सत्‍ता में आने के केंद्रीय रसायन  उवर्रक मंत्री बने इसके बाद वर्ष 2016 जुलाई में मोदी गवर्नमेंट ने उनको संसदीय कार्यमंत्री भी बनाया गया

अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई, 1959 को बेंगुलरू में हुआ था  उन्होंने हुबली के केएस आर्ट्स कॉलेज से बीए की डिग्री ली  उसके बाद कर्नाटक यूनिवर्सिटी से संबद्ध जेएसएस लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई की अनंत कुमार के परिवार में उनकी पत्‍नी तेजस्विनी के अतिरिक्त दो बेटियां ऐश्‍वर्या  विजेता हैं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें अनंत कुमार वर्ष 1996 से बेंगलुरू दक्षिण से लोकसभा सांसद के रूप में चुने जाते रहे

Related Articles

Back to top button