आखिर राहुल के किस बयान पर उठखड़े हुए पीएम मोदी

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

Parliament House Session: आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा चल रही जिसके साथ ही विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी ने अपना भाषण देते हुए बहस की शुरुआत कर दी हैं जिस पर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जमकर हमला किया गया हैं।
उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत संविधान की कॉपी को अपने हाथों मे लेकर की हैं और उन्होंने ऐसे बयान दिेए जिस पर पीएम मोदी भड़क गए और खड़े होकर उनका जवाब दिया

दरअसल राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा ‘मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा था हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया और हिंदुस्तान अहिंसावादी देश हैं, यह डरता नहीं हैं हमारे महापुरुषों ने भी यह कहा हैं कि डरो मत, डराओं मत. शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओं मत और अपना त्रिशूल जमीन में गाड़ देते हैं साथ ही दूसरी ओर जो अपने आपको हिन्दू कहते हैं वो हमेशा 24 घण्टे हिंसा-हिंसा…नफरत-नफरत…आप हिन्दू हो नहीं हो जबकि हिन्दू धर्म में साफ लिखा हैं सच का साथ देना चाहिए

जवाब देने उठखड़े हुए पीएम मोदी…
इस बयान पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने नराजगी जताई और चेयर पर उठखड़े हुए उन्होंने कहा पूरे हिन्दू समाज को हिंसक कहना बहोत बड़ी बात हैं जिसपर राहुल गांधी ने कहा ‘यानी पीएम मोदी और बीजेपी हिंदू समाज नहीं हैं’ इस बयान पर लोकसभा में बहोत हंगामा हुआ ।

पूरे देश से मांगे माफी…
इस बयान पर गृहमंत्री अमित शाह आपत्ति जताते हुए कहते है कि, राहुल को इस बात के लिए माफी माँगनी चाहिए और उनसे गुजारिश करता हूं कि इस्लाम में अभय मुद्रा पर वो एक बार इस्लामिक विद्वानों की राय ले ले, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि इस धर्म पर करोड़ो लोग गर्व से हिंदू कहते हैं और राहुल कहना चाहते हैं कि देश के सभी हिंदू हिंसक हैं किसी भी धर्म को हिंसा से जोड़ना गलत हैं इस बयान के लिए राहुल को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button