स्पीकर के समक्ष क्या रही राहुल और अखिलेश अपील जानें…

 

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

BJP नीत एनडीए के ओम बिरला ने स्पीकर उम्मीदवार पर अपनी जीत के पश्चात् 18वीं लोकसभा के तीसरे दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव ने अपना पहला भाषण सदन में दिया, और साथ ही अखिलेश ने ओम बिरला को निर्वाचन की बधाई देते हुए, यह अपील की, कि आपका अंकुश सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष भी हो, वह संसद के पुराने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि हमारा लोकतंत्र मंदिर के समान हैं और आप उस मंदिर के न्यायधीश हैं, जिस पद पर आप बैठे हैं उस पद से सम्बन्धित गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हैं तो आप बिना किसी भेदभाव के फैसले ले और हर सांसद को बराबरी का मौका दें।मैं नए सदन में पहली बार आया हूँ और हम सभी आपके न्यायसंगत फैसले से सहमत होंगे।

राहुल बोले जनता की आवाज है विपक्ष…

इससे पहले राहुल गांधी भी स्पीकर ओम प्रकाश को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहते है कि संसद में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष की भी भूमिका काफी जरूरी होती हैं लोकतंत्र जनता की आवाज का प्रतिनिधित्व करता हैं और आप उस आवाज के अंतिम निर्णयक हो विपक्ष जनता की आवाज हैं और विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए, मैं आशा करता हूँ कि आप दोनों ही पक्षों को सुनेगे। और ‘मैं एक बार आपको फिर पूरे विपक्ष और भारत गठबंधन की ओर से बधाई देना चाहता हूं’।

Related Articles

Back to top button