हमसफर रिसोर्ट में प्रशासन द्वारा चला बुलडोजर

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

उत्तर प्रदेश। सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के हमसफर रिसोर्ट पर प्रशासन द्वारा मंगलवार सुबह बुलडोजर चलवा दिया गया, यह कार्रवाही तब शुरु हुई जब शहर विधायक आकाश सक्सेना ने इस बात की शिकायत की, इसी के बाद से प्रशासन द्वारा इस कार्रवाही से वहां के इलाको में खलबली मचा दी।

जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया था जिसमें उन्होंने कहा कि आजम खां का हमसफर रिसोर्ट की जमीन अवैध हैं और साथ ही रिसोर्ट के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है, जिसकी गाटा संख्या 164 है जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई गई। इसमें यह पता चला कि जमीन खाद के गड्ढों की है।

भेजा रिमांडर लेटर…
कोर्ट के आदेश के अनुसार प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर हमसफर रिसोर्ट पहुंची जिसके बाद अवैध कब्जे हटाने और क्षतिपूर्ति वसूलने की प्रक्रिया शुरु की गई, जेसीबी की सहायता से सरकारी जमीन को कब्जे से हटाया गया, आकाश ने इस कार्रवाही को याद दिलाने के लिए लेटर भेजा था जिसके तहत प्रसाशन ने एक्शन लिया।

Related Articles

Back to top button