राई सरसो मिनिकिट नि:शुल्क वितरण रामपुर ब्लॉक में हुआ संपन्न 

स्टार एक्सप्रेस / डॉ कमलेश यादव

जौनपुर: रामपुर ब्लॉक सभागार में कृषि विभाग के द्वारा 3 अक्टूबर 2022 को नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल आयल सीड योजना अंतर्गत विकासखंड सभागार रामपुर में आये हुए किसानों को नि:शुल्क राई एवं सरसों बीज वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिसमें रामपुर ब्लाक के किसानो को 178 किसान को तोरिया /सरसों का बीज वितरण कराया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ आर के पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष मछली शहर भारतीय जनता पार्टी रामविलास पाल उपस्थित रहे मंच पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय जिला महामंत्री मछली शहर राजेंद्र प्रसाद पूर्व वरिष्ठ नेता देवी शंकर दुबे (नाजा गुरु )आलोक दुबे, रोहित यादव मंडल उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में सरसों बीज की बुवाई किया जाए तो पैदावार और कीट रोग नियंत्रण का प्रकोप कम होता है।

ज्यादा से ज्यादा पैदावार होता है और लागत भी कम लगती है नि:शुल्क सरसों बीज वितरण पर बीज गोदाम प्रभारी डॉ गुरु प्रसाद मौर्य ने किसान को संबोधित करते हुए कहा कि RH-761 सबसे उत्तम प्रजाति की बीज है जिसको उत्तर प्रदेश सरकार निःशुल्क देकर पैदावार ज्यादा बढ़ाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

सहायक विकास अधिकारी क़ृषि श्रवण कुमार उपाध्याय द्वारा बताया गया कि राजकीय कृषि बीज भंडार रामपुर पर रवि के समय में चना,मटर,गेहूं 50% अनुदान पर मिलता है आप लोग की कृषि बीज भंडार से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार सिंह तकनीकी सहायक,इंद्रेश कुमार वर्मा, शिव शंकर सिंह पटेल,जोखन राम, मिंटू प्रजापति,जय प्रकाश पटेल एवं विकासखंड के सैकड़ों किसान जैसे -राकेश कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना गुरु,बड़े लाल पटेल विनोद कुमार, महेंद्र प्रसाद, राजेश सिंह शिव शंकर गुप्ता, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button