Itawa News : पुष्पवर्षा के बीच बेटी का घर में प्रवेश, जानिये क्या है पूरा मामला
अस्पताल से घर तक मार्ग में बिछाए गए फूल, परिवार ने उतारी आरती
जसवंतनगर, इटावा। आमतौर पर लड़की पैदा होने पर लोग गमगीन हो जाते हैं लेकिन यहां एक परिवार ने लड़की पैदा होने पर जमकर जश्न मनाया और अस्पताल से लेकर अपने गांव तक डीजे की धुन पर नाचते थिरकते पहुंचे और मिठाइयां बांटी।
ग्राम भीखनपुर के रहने वाले अजय यादव ने इस संबंध में बताया कि उनके पुत्री ने जन्म लिया है। इसके लिए वे जश्न मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में ना तो उनकी कोई बहन है और ना बेटी। इस कारण घर में उदासी का वातावरण रहता है। रक्षाबंधन के अवसर पर जब सबके हाथों में राखी देखते हैं, तब बड़ा कष्ट होता है कि काश! उसकी भी कोई बहन बेटी होती तो उससे राखी बंधवाते। अब मेरे घर बेटी ने जन्म ले लिया है तो कम से कम अब रक्षाबंधन पर हमारे बेटे की कलाई राखी से सुनी नहीं रहेगी।
उन्होंने बताया कि हमारा पूरा परिवार और रिश्तेदार भी इस खुशी के मौके के पर जश्न मना रहे हैं।