जगदंबा प्रसाद ने ग्रहण की सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी की सदस्यता
पूर्व प्रधान प्रेमशंकर के बड़े भाई हैं जगदंबा प्रसाद
स्टार एक्सप्रेस संवाददाता
Sultanpur. जनपद के कद्दावर नेता एवं समाजसेवी जगदंबा प्रसाद दुबे ने बीते 30 दिसंबर को अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर के समक्ष सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद जगदंबा प्रसाद दूबे ने कहा कि राजनीति में आने के बाद समाज के हर वर्ग के लिए न्याय, समानता और अवसर सुनिश्चित करने की लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जाएगा।
Also Read – बहराइच हिंसा ने झकझोरा… तो नूरा ने त्याग दिया मुस्लिम पंथ, निशा बनकर हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी
पार्टी सदस्यता ग्रहण के दौरान पूर्व विधायक गोरखनाथ, प्रदेश अध्यक्ष अमर मणि कश्यप समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
जानिये कौन हैं जगदम्बा प्रसाद दूबे
जनपद सुलतानपुर के अखंडनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हकीमपुर के मूलनिवासी हैं। मिर्जापुर में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत जगदम्बा प्रसाद दूबे अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त होने के बाद से क्षेत्र और समाज में सक्रिय हैं। जगदंबा प्रसाद ग्राम पंचायत हकीमपुर के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी प्रेमशंकर के बड़े भाई हैं। जगदम्बा प्रसाद दूबे ने बीएचयू से अंग्रेजी विषय में परास्नातक किया है। जनपद के अखंडनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हकीमपुर के मूलनिवासी जगदंबा प्रसाद दूबे ने नवबर्ष 2025 के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।