J&K: उरी में सैन्य शिविर के करीब संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तैनात संतरी ने कर दी फायरिंग

जम्मू एवं कश्मीर के उरी में एक सैन्य शिविर के करीब संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर वहां तैनात एक संतरी ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. सेना और पुलिसकर्मी दो संदिग्ध लोगों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “रात के समय रजारवानी उरी में सेना की आर्टिलरी यूनिट के एक संतरी ने शिविर के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद उसने गोली चला दी. इलाके को घेर लिया गया है और पुलिस और सेना संयुक्त रूप से इलाके की तलाशी ले रही है.”Related image

उन्होंने कहा, “नल्ला के पास दो लोगों को देखा गया था, जिनकी तलाश की जा रही है.” हालांकि, शिविर पर आतंकी हमले की खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button