जानिए, किस दिन से शुरू होंगे सावन के सोमवार का पहला व्रत…

स्टार एक्प्रेस डिजिटल.


सावन का पावन माह सनातन धर्म में देवो के देव महादेव के लिए जाना जाता है, इस माह में महादेव और मां पार्वती की पूजा-याचना की जाती है सावन का पहला दिन २२ जुलाई २०२४ से शुरू होगा और इसका समापन १९ अगस्त २०२४ सोमवार को होगा। वर्ष २०२४ में सावन की शुरुआत और समाप्ति सोमवार से ही हो रही है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है इस बार २०२४ में सावन के ५ सोमवार और ४ मंगला गौरी व्रत आयेगे। आइए जाने इस वर्ष श्रवण मास में सावन के सोमवार का व्रत और मंगला गौरी व्रत कब-कब है:

सावन सोमवार व्रत कैलेंडर 2024:

सोमवार 22 जुलाई – प्रथम

सोमवार 29 जुलाई – व्दितीय

सोमवार 5 अगस्त – तृतीय

सोमवार 12 अगस्त – चतुर्थ

सोमवार 19 अगस्त – पंचम

सावन महीने का पहला सोमवार का व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा, इसके बाद क्रमशः 29 जुलाई को दूसरा सोमवार, 5 अगस्त को तीसरा सोमवार का व्रत रखा जाएगा, वहीं, 12 अगस्त को चौथा सोमवार और 19 अगस्त को अंतिम सोमवार का व्रत रखा जाएगा। इस दिन सावन पूर्णिमा भी है, अतः 19 अगस्त को ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

सावन में मंगला गौरी व्रत कैलेंडर 2024:

1. सावन पहला मंगला गौरी व्रत- 23 जुलाई

2. सावन दूसरा मंगला गौरी व्रत- 30 जुलाई

3. सावन तीसरा मंगला गौरी व्रत- 6 अगस्त

4. सावन चौथा मंगला गौरी व्रत- 13 अगस्त

Related Articles

Back to top button