पंचायत सहायकों ने सांसद केएल शर्मा को सौंपा ज्ञापन

स्टार एक्सप्रेस संवाददाता

सुलतानपुर। अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचे थे। इस दौरान जनपद सुलतानपुर के पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सांसद शर्मा को सौंपा।

पंचायत सहायक संघ धनपतगंज के ब्लॉक अध्यक्ष लवकुश ने सांसद शर्मा को अवगत कराते हुए बताया कि महंगाई के दौर में पंचायत सहायकों को एक तो संविदा पर नियुक्त किया गया है और ऊपर से महीने का मात्र 6 हज़ार रूपए मानदेय के रुप में दिया जा रहा है। ब्लॉक उपाध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि अल्प मानदेय देना न्यायोचित नहीं है। संदीप तिवारी ने सांसद से कहा कि पंचायत सहायकों को समय से मानदेय न मिलना नासूर बन गया है। राहुल मोदनवाल ने कहा कि 6000 रूपए में काम करना पंचायत सहायकों का अपमान करना है।

सभी ने सांसद शर्मा से पंचायत सहायकों के मानदेय बढ़ोतरी की बात को सड़क से लेकर संसद तक उठाने के लिए आग्रह किया।

इस दौरान ब्लॉक संयोजक रोहित प्रताप, राहुल मोदनवाल, किशन प्रजापति, संदीप तिवारी, आशीष कुमार, संदीप कुमार समेट बड़ी संख्या में पंचायत सहायक मौजुद रहे।

Related Articles

Back to top button