सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की तरह था सलमान को भी मारने का प्लान

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

Mumbai: बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार एक्टर सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई फायरिंग ने सभी के दिलो में खौफ बना दिया था जिसे पुलिस द्वारा तुरंत करवाई में लिया गया, इस मामले की जाँच करते हुए नवी मुंबई की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया हैं जिनमें से लारेंस बिश्नोई गैंग के पांच आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दायर की गई है।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की तरह था मारने का प्लान…

पुलिस अधिकारी से बातचीत में बताया गया की सलमान खान को मरने के लिए बिश्नोई गैंग ने 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी आरोपियों ने पाकिस्तान से Ak 47,Ak 92 और M16 जैसे घातक हथियारों के साथ-साथ तुर्की मेड जिगना पिस्टल भी खरीदने की तैयारी की थी आपको बता दें कि, जिगना वही हथियार है जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर किया गया था और इन्ही हथियार से अभिनेता सलमान खान को भी उनका मारने का प्लान था।

18 साल से भी कम उम्र के थे शूटर...
पुलिस ने चार्ज शीट में बताया की सलमान खान को मरने के लिए आरोपियों ने 18 साल से कम उम्र के लड़को को रक्खा था जो सलमान खान को मरने की प्लानिंग अगस्त 2023 और अप्रैल 2024 से कर रहे थे यह शूटर पूणे, नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और गुजरात में छिपे हुए थे।

हर एक मूवमेंट पर थीं नजर...
पुलिस ने यह भी बताया कि सलमान खान कि हर एक मूवमेंट पर 60 से 70 लोग निगरानी रख रहे थे और जांच में पता चला कि यह सब मुंबई में सलमान खान के घर और पनवेल का फार्म आदि पर सलमान खान की मूवमेंट पर नजर रखे थे, जिसके चलते 4 जून को सलमान खान का बयान दर्ज किया गया था उनके बयान के अनुसार जिस दिन उनके घर में फायरिंग हुई थी उस दिन घर में पार्टी थी जिसके कारण घर पर सब देर से सोए थे और सुबह गोलियों की आवाज सुनते ही जाग गए।

Related Articles

Back to top button