लोकसभा में माइक बंद करने पर भड़के राहुल गांधी…

किया ‘एक्स’ पर ट्विट...

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

एक बार फिर नीट पेपर के मुद्दो को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर निशाना साधा गया हैं इस मुद्दे को लेकर सरकार रोज सवालों से घिर रही हैं इसी बीच आज शुक्रवार ‘28 जून’ को लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया हैं कि नीट पेपर लीक पर चर्चा के दौरान उनका माइक बंद कर दिया गया था।

राहुल का माइक किया बंद…
विपक्षी नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि जब हम नीट पेपर लीक की चर्चा कर रहें थे तब उनका माइक बंद कर दिया गया। साथ ही उन्होंने ‘एक्स’ पर ट्वीट किया कि ‘सरकार पेपर लीक के मामले में खुद तो शांत बैठी हैं लेकिन अब वो उसके विरोध में उठ रही आवाजों को दबाना चाहती है।’ और ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही हैं।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा ‘हमारे देश के युवाओं का भविष्य लगातार पेपर लीक की वजह से बर्बाद हो रहा है, और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री इस बात को गम्भीरता से नही ले रहे हैं, हम इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे और जब सदन मे मामला उठाया गया तो हमारे माइक बंद कर दिए गए’।

Related Articles

Back to top button