शौचालय निर्माण अधूरा फिर भी रिपोर्ट में है संचालित

पंचायत सचिव ने झूठी रिपोर्ट आख्या लगाकर उच्चाधिकारियों को किया भ्रमित

 स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता  

बल्दीराय-सुल्तानपुर|विकास खण्ड बल्दीराय क्षेत्र के इसौली के शिकायत कर्ता नसीर अहमद ने सामुदायिक शौचालय निर्माण अधूरा एंव धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर अगस्त माह में की थी। जिसकी जांच में पंचायत सचिव रवि कुमार राणा ने झूछी रिपोर्ट लगा कर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रिपोर्ट प्रेषित कर कर दी हैं।

हालांकि सच्चाई पर नजर डालें तो कागजी खानापूरी कर दो लाख नब्बे हजार रूपये आहरण कर शौचालय का निर्माण कार्य पूरा दिखा दिया गया है। यहीं नहीं घोटाले का आलम यह है कि समूहों (केयर टेकर) को प्रतिमाह छह हजार रुपये मानदेय और तीन हजार रुपये स्वच्छता सामग्री व मेंटीनेंस के लिए दिए जा रहे हैं। तीन माह की यह रकम बाकायदा खातों में भेजी जा चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाने वाला स्वच्छ भारत मिशन को सत्यानाश करने पर तुले हुए हैं

जमीनी हकीकत कुछ और रिपोर्ट कुछ और–सार्वजनिक शौचालय का निर्माण अभी तक अधूरा है शौचालय का गड्ढा तक तैयार नहीं हैं। वहीं बाहरी दीवारों पर ही प्लास्टर कराकर निर्माण कार्य पूरा दर्शा दिया गया। जबकि फर्श, टायल्स भी नहीं लगी है। सार्वजनिक शौचालय में ताला लटक रहा है। वायरिंग,पानी तक का कनेक्शन नही हुआ है।

ऐसे अधूरे शौचालयों को समूहों को सौंप कर संचालन के नाम पर मानदेय व स्वच्छता सामग्री की धनराशि का बंदर बांट किया जा रहा है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी सत्यनरायन सिंह बात हुई तो उन्होंने कहा जांच की जाएगी यदि ऐसा हुआ है तो संबंधित पंचायत सचिव पर अनुशाश्नात्मक कारवाही की जाएगी। प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शाकिर अब्बास ने बताया कि निर्माण में कहीं भी घटिया सामग्री का प्रयोग नही किया गया,जिस प्रकार बजट आ रहा वैसे ही धीरे धीरे निर्माण हो रहा।रिपोर्ट के बारे में पूछने पर बताया कि यह ग्राम विकास अधिकारी का काम है,

Related Articles

Back to top button